नई दिल्ली, जून 19 -- RSOS Result 2025 Link : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर कुछ देर में 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि डालकर नतीजे चेक कर सकते हैं। जुलाई सत्र 2024 की राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं 12वीं की परीक्षा में 10वीं का रिजल्ट 80.33 फीसदी और 12वीं का रिजल्ट 63.09 प्रतिशत रहा था। 10वीं में लड़कों का रिजल्ट 66.80 व लड़कियों का रिजल्ट 90.44 फीसदी रहा था। 12वीं में लड़के 62.08 फीसदी व लड़कियां 63.84 फीसदी पास हुईं। यह भी पढ़ें- Live: राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं रिजल्ट Direct Link, यहां डालें रोल नंबरराजस्थान स्टेट ओपन 10वीं 12वीं के पिछले साले के टॉपरों की लिस्ट पिछले साल राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं में राज्...