नई दिल्ली, जून 19 -- RSOS 10th 12th Topper List 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी https://rsosadmission.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं रिजल्ट (पूरक समेत) में 46.1 फीसदी पास हुए। लड़कियों का रिजल्ट 47.7 फीसदी रहा। लड़कों का रिजल्ट 43.1 फीसदी रहा। वहीं 12वीं रिजल्ट में 49.1 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं की तरह 12वीं में भी बेटियों ने बाजी मारी। बेटियां का रिजल्ट 49.4 फीसदी और बेटों का 48.7 फीसदी रहा। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं में जयपुर की हीना ने 500 में से 449 अंक (89.8 फीसदी) हासिल कर टॉप किया है। वहीं राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं में रुखसाना बानो ने टॉप किया है। चुरु की रुखसाना ने 500 में से 443 अंक यानी 88.6 फीसदी मार्क...