नई दिल्ली, जून 18 -- RSOS 10th 12th result 2025 : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर कल 19 जून को मार्च - मई 2025 सत्र में आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम जारी करेगा। परीक्षार्थी सुबह 11.30 बजे rsos.rajasthan.gov.in या rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा परीक्षा परिणाम प्रातः 11:30 बजे शिक्षा संकुल परिसर से ऑनलाइन जारी किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने कहा है कि परीक्षार्थी राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे। गौरतलब है कि इन परीक्षाओं का परिणाम जुलाई अंत या अगस्त में जारी होता था। इस बार उत्तरपुस्तिकाओं की ऑनलाइन जांच हुई है। ऐसे में यह काम तेजी से हुआ और रिजल्ट जल्दी आ रहा है। इस बार स्टेट ओपन स्कूल की दोनों 10वीं 12वीं परीक्...