नई दिल्ली, जून 19 -- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन आज 19 जून से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 18 जुलाई तय की गई है। परीक्षा 31 अगस्त को ऑफलाइन मोड में होगी। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ग्रेजुएशन लेवल की समान पात्रता परीक्षा यानी सीईटी पास होना जरूरी है। 683 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 167 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं।योग्यता - राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है। एवं - भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट आफ इलेक्ट्रोनिक्स एकीडिटेशन गवरमेन्ट आफ इंडिया (DOEACC) द्वारा आयोजित "ओ" लेवल या उच्च स्तर स...