नई दिल्ली, जुलाई 18 -- REET Mains RSMSSB Rajasthan 3rd grade teacher vacancy : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट मुख्य भर्ती की संक्षिप्त विज्ञप्ति जारी कर दी है। रीट मेन्स के जरिए राजस्थान में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत तृतीय श्रेणी शिक्षक (लेवल 1 एवं लेवल 2) के 7759 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्तियों में रीट लेवल-1 (कक्षा 1 से 5) के 5636 पद और रीट लेवल-2 (कक्षा 6 से 8) के 2123 पद हैं। राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का चयन रीट मेन्स एग्जाम के जरिए होगा जो कैलेंडर के मुताबिक 17 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 के बीच होगी। रिजल्ट 10 जुलाई 2026 को आएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कहा है कि उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र व पंजीयन शुल्क के संबंध में जल्द ही सूचना विस्तृत विज्ञापन में अलग से दी जाएगी। आवेदन जल्द...