नई दिल्ली, मई 3 -- RSMSSB Patwari Exam date : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने 11 मई 2025 को आयोजित होने जा रही पटवारी भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह भर्ती परीक्षा 17 अगस्त 2025 रविवार को आयोजित की जाएगी। राज्यभर में कुल 3,727 पदों के लिए यह ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। चयन बोर्ड ने पद बढ़ाने और फिर से आवेदन की विंडो खोलने के फैसले के कारण यह परीक्षा स्थगित की है। आपको बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा में 1707 पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके बाद अब प्रदेश में 3 हजार 727 पदों पर पटवारियों की भर्ती की जाएगी। अब एक बार फिर आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा पूर्व में 2020 पदों पर पटवारी की भर्ती निकाली गई थी। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा...