नई दिल्ली, अगस्त 16 -- RSMSSB Patwari Exam Dress Code, Guidelines : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवारी भर्ती परीक्षा कल 17 अगस्त को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा। पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। इस भर्ती परीक्षा से राज्य में पटवारी के 3705 पद भरे जाएंगे। इसमें करीब 6.78 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा में जीन्स और घड़ी पहनकर आने पर बैन लगाया गया है। दो घंटे पहले आने के लिए कहा गया है। पहली शिफ्ट के अभ्यर्थी अपने साथ प्रश्न पत्र घर नहीं ले जा सकेंगे। जबकि दूसरी शिफ्ट के अभ्यर्थी अपने साथ प्रश्न पत्र घर ले जा सकेंगे।1. दोनों शिफ्टों में क्या नियम अलग पहली शिफ्ट के अभ्यर्थी अपने साथ प्रश्न पत्र घर नहीं ले ...