नई दिल्ली, फरवरी 21 -- RSMSSB CET Score Card OUT, Download, Direct Link : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12वीं स्तर की समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षार्थी rssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर SSO ID की मदद से स्कोर कार्ड चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 12वीं स्तर के राजस्थान सीईटी का रिजल्ट सोमवार 17 फरवरी को घोषित किया गया था। ग्रेजुएशन लेवल की तरह स्कोर कार्ड देखकर कई 12वीं सीईटी लेवल के अभ्यर्थियों ने भी नॉर्मलाइजेशन के तरीके पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि नॉर्मलाइजेशन से उनके काफी अंक काटे गए हैं। इतना बड़ा अंतर नॉर्मलाइजेशन से कैसे आ सकता है। कइयों ने कहा कि यह प्री पेपर था अगर भर्ती मुख्य पेपर में ऐसा हो तो बहुत से विद्यार्थियों का भविष्य खराब होता है। राजस्थान कर्मचारी चय...