नई दिल्ली, फरवरी 13 -- RSMSSB CET Graduation Level Exam : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम कराना बेकार गया। चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने जिस मकसद से सीईटी आयोजित की थी, उसमें सफल नहीं हो सका। आरएसएमएसएसबी ने यह बात स्वीकारी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार को समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) ग्रेजुएशन लेवल का रिजल्ट जारी किया था। इसमें 40 फीसदी से ज्यादा अंक वाले 8 लाख 78 हजार 69 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हैं। यानी करीब 75 फीसदी अभ्यर्थी सीईटी में पास हो गए। आपको बता दें कि इस बार सीईटी में नेगेटिव मार्किंग के प्रावधान को हटा लिया गया था। इसके अलावा अब सीईटी में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। इसकी वजह से इतने अधिक उम्मीदवार सीईटी में पा...