नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- RSMSSB Rajasthan 4th Grade Exam Rules : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आज 19 सितंबर से राज्य भर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। राजस्थान क्लास 4th ग्रेड कर्मचारी भर्ती परीक्षा तीन दिन 19, 20 व 21 सितंबर 2025 को कुल 6 पारियों में होगी। ग्रुप डी के 53749 पदों पर भर्ती के लिए करीब 24.76 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। आरएसएमएसएसबी ने सोशल मीडिया पर पेपर का एनालिसिस करने पर रोक लगाई गई है। पेपर समाप्ति के बाद कोचिंग संचालक, टीचर या फिर कोई अन्य व्यक्ति पेपर को लेकर सोशल मीडिया पर विश्लेषण या चर्चा नहीं कर सकेगा। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी फैसला किया है। परीक्षार्थी परीक्षा से दो दिन पहले, परीक्षा के तीनों दिन और परीक्षा के दो दिन ब...