नई दिल्ली, फरवरी 6 -- RSMSSB JEN Exam : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की जेईएन भर्ती परीक्षा आज से शुरू होने जा रही है। एग्जाम दो शिफ्टों में होगा - सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 3 से सांय 5 बजे तक। भर्ती परीक्षा 22 फरवरी तक होगी। इस बार आरएसएमएसएसबी ने भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए कुछ नए प्रावधान लागू किए हैं। इस बार ओएमआर शीट पर हैंड राइटिंग का नमूना लिया जाएगा। अब तक अटेंडेंस शीट पर ही हैंड राइटिंग का नमूना लिया जा रहा था। इसके अलावा फेस स्कैन किया जाएगा। देखा जाएगा कि अभ्यर्थियों ने एप्लीकेशन फॉर्म भरने के समय जो लाइव फोटो लिया था, वही सेम अभ्यर्थी है या नहीं। इसके साथ ही फिंगर प्रिंट भी लिया जाएगा। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे मेटल वाले बटन जिप आदि न पहनें। एक मिनट भी लेट न हों, एंट्री गेट पर सीसीटीवी लगे ह...