नई दिल्ली, जुलाई 29 -- Indian Energy Exchange (IEX) Ltd Share: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर 5% तक टूटकर 132 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। बीते सप्ताह इस शेयर में सिंगल ट्रेडिंग डे में 30% की भारी गिरावट देखी थी। इधर, ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने मंगलवार, 29 जुलाई को इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड के शेयरों की रेटिंग घटा दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि बाजार युग्मन पर रेगुलेट का आदेश आईईएक्स के बिजनेस मॉडल पर उनके ऐतिहासिक निगेटिव आउटलुक से भी बदतर है।बर्नस्टीन की अंडरपरफॉर्म रेटिंग बर्नस्टीन ने IEX की रेटिंग को उसकी पिछली 'मार्केट-परफॉर्म' रेटिंग से घटाकर 'अंडरपरफॉर्म' कर दिया है। हालांकि, ब्रोकरेज ने हाल ही में शेयर के लिए अपना टारगेट प्राइस घटाकर Rs.122 कर दिया था, अब उसने इसे और घटा...