नई दिल्ली, मार्च 13 -- Paradeep Parivahan IPO: एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर कंपनी- परादीप परिवहन का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आने वाला है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 45 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। 17 मार्च यानी सोमवार को खुलने वाले इस इश्यू की कीमत 93-98 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह आईपीओ 19 मार्च को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ के एक लॉट में कम से कम 1,200 शेयर होंगे। वहीं, मिनिमम निवेश 1,17,600 रुपये है। आईपीओ का अलॉटमेंट 20 मार्च को होने की उम्मीद है। वहीं, आईपीओ की लिस्टिंग 24 मार्च को होने की उम्मीद है।आईपीओ की डिटेल बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड होने वाले परादीप परिवहन आईपीओ में 45.78 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा। इस इश्...