नई दिल्ली, मई 13 -- Dividend Stock: आज शेयर बाजारों जहां एक तरफ भारी बिकवाली देखने को मिली है। लेकिन इसके बाद भी कुछ कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इन कंपनियों की एक पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Power Mech Projects Ltd) है। कंपनी को 971.98 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह कंपनी को तेलंगाना पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड से मिला है। इसकी जानकारी आते ही कंपनी के शेयरों में मंगलवार को करीब 4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। यह भी पढ़ें- डिफेंस कंपनी को इजरायल से मिला ऑर्डर, शेयरों में हलचल, 1 महीने में 32% चढ़ा भावशेयरों में उछाल पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर बीएसई में आज 2720 रुपये के लेवल पर खुला है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में आज करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 2829.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। 3 बजे के करीब बीएसई में यह स्टॉ...