नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- HRS Aluglaze Ltd IPO: एचआरएस अलुग्लेज लिमिटेड आईपीओ का IPO भारतीय प्राइमरी मार्केट में 11 दिसंबर 2025 को खुल चुका है और यह 15 दिसंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड Rs.94 से Rs.96 प्रति शेयर तय किया है। यह इश्यू बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने वाला है। इस IPO के जरिए कंपनी करीब Rs.50.92 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है, जो पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। एसएमई सेगमेंट में यह इश्यू साइज के साथ-साथ निवेशकों की दिलचस्पी के कारण भी चर्चा में बना हुआ है।ग्रे मार्केट में क्या चल रहा भाव ग्रे मार्केट में भी एचआरएस अलुग्लेज आईपीओ को लेकर अच्छा माहौल दिख रहा है। बाजार से जुड़े जानकारों के मुताबिक, कंपनी के शेयर Rs.14 के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहे हैं। यानी अगर ऊपरी प्राइस बै...