नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- भारत में किफायती स्मार्टफोन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है और इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए देसी टेक ब्रांड itel ने एक और शानदार 5G स्मार्टफोन पेश किया है। नया itel A95 5G उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन की तलाश कर रहे हैं। फोन में 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और ढेर सारे AI फीचर्स हैं। चलिए अब आपको फोन की कीमत और इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स की डिटेल्स देते हैं: भारत में itel A95 5G की कीमत कीमत की बात करें तो, itel A95 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसका बेस वेरिएंट, जिसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है उसकी कीमत 9,599 रुपये है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये...