नई दिल्ली, जुलाई 22 -- हाल ही में करीब 378 करोड़ रुपये की साइबर चोरी का शिकार हुए भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनडीसीएक्स ने अहम घोषणा की है। कंपनी के अनुसार, चोरी हुई संपत्ति की बरामदगी और अपराधियों की पहचान में मदद करने वालों को बरामद होने वाली संपत्ति का 25 प्रतिशत तक इनाम दिया जाएगा। क्रिप्टो कंपनी ने एथिकल हैकर, व्हाइट-हैट शोधकर्ताओं और पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के भागीदारों से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अनुरोध किया है। कंपनी के मुताबिक, अगर चोरी गई समूची संपत्ति को बरामद कर लिया जाता है तो इनाम की रकम 1.1 करोड़ डॉलर (लगभग 94.9 करोड़ रुपये) तक होगी। एक्सचेंज ने कहा कि बरामद होने वाली धनराशि का 25 प्रतिशत तक उन साझेदारों को दिया जाएगा, जो घटना में चोरी क्रिप्टो को वापस पाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और हमलावरों की शिनाख्त एवं उ...