नई दिल्ली, जुलाई 8 -- होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपने प्रीमियम हाइब्रिड सेडान सिटी e:HEV की कीमत में 95,000 रुपये की बड़ी कटौती कर दी है। अब यह कार सिर्फ 19.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगी। यह बदलाव इसे सेगमेंट में पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव और प्रतिस्पर्धी बनाता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.86000 तक सस्ती हो गई होंडा की ये धांसू SUV, इसमें है 6-एयरबैग की सेफ्टीक्यों खास है होंडा सिटी e:HEV? होंडा सिटी e:HEV एक फुल-हाइब्रिड तकनीक वाली कार है, जिसमें 1.5-लीटर Atkinson-cycle पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का कॉम्बिनेशन मिलता है। इसके पावर आउटपुट की बात करें तो इसका इंजन 120 bhp से ज्यादा की पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका माइलेज 27.26 kmpl (क्लेम्ड) का है।...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.