नई दिल्ली, जून 16 -- Bonus Share: आज बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Ltd) के शेयरों का भाव बीएसई में 1000 रुपये के नीचे आ गया है। जबकि शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 9334.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक कारोबारी दिन में ही यह स्टॉक ऐप और एक्सचेंज में इतना सस्ता दिखा रहा है?बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के तय रिकॉर्ड डेट आज बीएसई में कंपनी के शेयर आज एक्स-बोनस और स्टॉक स्प्लिट के लिए जो रिकॉर्ड डेट तय किया है वो आज ही है। कंपनी ने निवेशकों को एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के तौर पर देने का ऐलान किया था। 1 शेयर को 2 हिस्सों में भी बांटने का फैसला किया गया है। यही वजह है कि कंपनी के शेयर एक्सचेंज और बीएसई में इतने कम दाम में दिखाई दे रहा है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 105 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, Ex Divi...