नई दिल्ली, अगस्त 19 -- भारत की टू-व्हीलर दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने आखिरकार अपनी नई 2025 हीरो ग्लेमर X 125 (Hero Glamour X 125) को लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात करें तो बेस ड्रम (Drum) वैरिएंट की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि टॉप-स्पेक डिस्क (Disc) वैरिएंट 1 लाख (एक्स-शोरूम) में आएगा। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति का बंपर ऑफर, धड़ल्ले से बिकने वाली बलेनो पर आया Rs.1.17 लाख का डिस्काउंटसबसे बड़ा हाइलाइट? इस बाइक में सेगमेंट-फर्स्ट क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) फीचर मिलता है। ये फीचर अब तक सिर्फ KTM 390 Duke, TVS Apache RTR 310 जैसी प्रीमियम बाइक्स में मिलता था। इसमें राइड-बाय-वायर (Ride-by-Wire) थ्रॉटल और 3 राइड मोड्स (Eco, Road, Power) मिलते हैं। इसमें राइडिंग स...