नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- अगस्त 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कारों की लिस्ट आ गई है। इस सेगमेंट को मारुति अर्टिगा ने टॉप किया। वहीं, ये पिछले महीने देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। खास बात ये है कि अर्टिगा की सेल दूसरे मॉडल की तुलना में इतनी ज्यादा रही कि सेगमेंट में कोई भी इसके सामने नहीं टिक पाया। इस लिस्ट में महिंद्रा के सबसे ज्यादा 3 मॉडल शामिल रही। वहीं, टोयोटा और मारुति के 2-2 मॉडल शामिल रहे। वहीं, टाटा, रेनो और किआ का 1-1 मॉडल इस लिस्ट में शामिल है। बता दें कि अर्टिगा की पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 10,17,500 रुपए है, जो नए GST के बाद 9,82,414 रुपए हो गई। अगस्त 2025 की टॉप-10 7-सीटर कारों की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा की 18,445 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो की 9,840 यूनिट, टोयोटा इनोवा की 9,304 यूनिट, महिंद्रा बोलेर...