नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- अगस्त 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट आ गई है। पिछले महीने एक बार फिर जिस कार ने देश के कार सेगमेंट में बाजी मारी वो मारुति अर्टिगा है। इस 7-सीटर MPV के सामने देश की सभी दूसरे मॉडल जैसे हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन, मारुति वैगनआर पीछे रहे। पिछले महीने अर्टिगा को 18 हजार से ज्यादा ग्राहक मिले। टॉप-10 कारों की लिस्ट में मारुति का दबदबा देखने को मिला। इस लिस्ट में कंपनी के 8 मॉडल शामिल रहे। वहीं, हुंडई और टाटा के एक-एक मॉडल को जगह मिली। इसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो इस बार जगह नहीं बना पाई। चलिए एक बार टॉप-10 कारों को देखते हैं। मारुति अर्टिगा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति सुजुकी इंडिया देश की नंबर-1 कार कंपनी है। कंपनी ने अब इस कार में कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है। कंपनी ने अपडेट अर्टिगा की दूसरी रो के AC व...