नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- Debt Free Stock: तिरुपति टायर्स लिमिटेड (Tirupati Tyres Ltd) के शेयर आने वाले कारोबारी दिन में फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2% तक चढ़कर 9.06 रुपये पर पहुंच गए थे। बता दें कि तिरुपति टायर्स ने बीते दिनों राइट्स इश्यू की घोषणा की है। कंपनी का लक्ष्य राइट्स इश्यू के जरिए 49 करोड़ रुपये की राशि जुटाने की है। कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 4,88,87,000 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी करेगी। हालांकि, माइक्रो-कैप स्टॉक सालभर में 88% तक टूट चुका है। 22 अप्रैल 2024 को कंपनी के शेयर के दाम लगभग 75 रुपये थे। तिरुपति टायर्स का मार्केट कैप 22 करोड़ रुपये है और सितंबर 2024 तक कंपनी कर्ज मुक्त है।राइट्स इश्यू की डिटेल रिकॉर्ड डेट के अनुसार, पात्र शेयरधारकों द्वारा रखे गए...