नई दिल्ली, जुलाई 13 -- Gabriel India Ltd: कर्ज फ्री कंपनी गैब्रियल इंडिया के शेयर लगातार फोकस में हैं। बीते शुक्रवार को यह शेयर 1,078 रुपये पर आ गए थे। पिछले पांच दिनों में यह शेयर 15% तक चढ़ गए। महीनेभर में यह शेयर 76% तक चढ़ गया। छह महीने में यह शेयर 153% तक का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक यह शेयर 115% तक चढ़ गया। सालभर में कंपनी के शेयर 120% तक चढ़ गए। पांच साल में कंपनी के शेयर 1100% तक चढ़ गए और 93 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। वहीं, लंबी अवधि में 12,000% तक चढ़ गए। इस दौरान इसकी कीमत 9 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गए।कंपनी का कारोबार गैब्रियल इंडिया भारत के ऑटो कंपोनेंट उद्योग, खासकर सस्पेंशन सेगमेंट में, सबसे भरोसेमंद नामों में से एक है। टू व्हीलर वाहनों, पैसेंजर कारों, कमर्शियल वाहनों और रेलवे में अपने विवि...