नई दिल्ली, जुलाई 31 -- GVP Infotech Ltd: पेनी स्टॉक, जीवीपी इन्फोटेक लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया और यह 10.85 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था, जबकि इसका पिछला बंद भाव 9.87 रुपये प्रति शेयर था। शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के शानदार नतीजे हैं। जून तिमाही में कंपनी समेकित नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 1,515.38 प्रतिशत बढ़कर 2.10 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 0.13 करोड़ रुपये था।क्या है डिटेल जीवीपी इन्फोटेक लिमिटेड के तिमाही परिणामों की बात करें तो, कंपनी का परिचालन से समेकित रेवेन्यू साल-दर-साल 16.48 प्रतिशत बढ़कर Q1 FY25 के 3.52 करोड़ रुपये से Q1 FY26 में 4.10 करोड़ रुपये हो गया। Q4 FY25 के 1.52 करोड़ रुपये से 169.74 प्रतिशत तिमाह...