नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Billion Days Sale का फायदा मिल रहा है, जिसमें ढेरों स्मार्टफोन्स लॉन्च प्राइस के मुकाबले बेहद सस्ते में खरीदे जा सकते हैं। सेगमेंट के सबसे बड़ी बैटरी वाले 5G फोन Vivo T4 Lite 5G को ग्राहक 9000 रुपये से भी कम कीमत पर ऑर्डर कर पाएंगे। इसपर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से मिल रहा है। वीवो स्मार्टफोन को कंपनी सेगमेंट का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन बता रही है और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh बैटरी दी गई है। यह फोन बजट प्राइस पर IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है। साथ ही यह सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले वाला 5G फोन है। इसे मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड ड्यूरेबिलिटी मिली है और यह अच्छी बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ आता है। यह भी पढ़ें- 200MP कैमर...