नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- Ola Electric share price: 877.64 करोड़ के फंड जुटाने की खबर ने आज ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में जान फूंक दी। अचानक इन शेयरों की रफ्तार बढ़ गई और बुधवार के कारोबार में 4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। यह उछाल कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई, ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलाॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (OET) द्वारा धन जुटाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद आया। फंड जुटाने का प्रस्ताव कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि OET के बोर्ड और शेयरधारकों ने समूह की ही एक अन्य सहायक कंपनी, ओला सेल टेक्नोलाॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को प्राथमिकता के आधार पर 87.76 करोड़ Preference शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। ये 'ऑप्शनली कन्वर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर्स' 10 रुपये प्रत्येक फेस वैल्यू के होंगे, जिनका कुल मूल्य 877.64 ...