नई दिल्ली, जून 16 -- Share Buyback: तानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के शेयर (Tanla Platforms) लगातार फोकस में हैं। तानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने आज सोमवार (16 जून) को घोषणा की कि उसके बोर्ड मेंबर ने Rs.175 करोड़ तक के शेयर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी टेंडर ऑफर रूट के जरिए Rs.875 प्रति शेयर की कीमत पर 20 लाख पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर, जो इसकी कुल इक्विटी पूंजी का लगभग 1.49% है, को बायबैक करने की योजना बना रही है। कंपनी के शेयर 654.80 रुपये पर आ गए। इसमें 2% तक की गिरावट आई है।क्या है डिटेल बायबैक ऑफर में कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी और फ्री रिजर्व का क्रमशः 24.81% और 7.78% हिस्सा शामिल है, जो 31 मार्च, 2025 तक के अपने नवीनतम स्टैंडअलोन और समेकित वित्तीय डिटेल पर आधारित है। रिकॉर्ड डेट के अनुसार सभी एलिजिबल शेयरधारकों और ...