नई दिल्ली, मार्च 3 -- होंडा एलिवेट देश की पॉपुलर एसयूवी में से एक है। मार्केट में एलिवेट का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस जैसी एसयूवी से होता है। बता दें कि मार्च, 2025 में होंडा एलिवेट (Honda Elevate) बंपर छूट के साथ मिल रही है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरान होंडा एलिवेट खरीदने पर ग्राहकों को 86,100 रुपये तक की बचत हो सकती है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं डिस्काउंट की डिटेल्स के बारे में विस्तार से।यहां जानिए छूट की डिटेल्स बता दें कि टॉप-स्पेक होंडा एलिवेट ZX CVT पर सबसे ज्यादा 86,100 रुपये की छूट मिल रही है। जबकि ZX मैनुअल वैरिएंट पर 66,100 रुपये तक की छूट है। वहीं, एंट्री-लेवल SV, मिड-स्पेक V और VX वे...