नई दिल्ली, जून 15 -- बजट सेगमेंट में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो मार्केट में ऑप्शन्स की कमी नहीं है। वहीं, अगर आप एक पॉप्युलर ब्रैंड का बजट स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो हम आपको अमेजन पर उपलब्ध तीन धांसू डिवाइस के बारे में बता रहे हैं। इन डिवाइसेज की कीमत 8500 रुपये से कम है। हम आपको जिन डिवाइसेज के बारे में बता रहे हैं, उनमें सैमसंग, रियलमी और रेडमी के फोन शामिल हैं। इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल तक का कैमरा मिलेगा। आइए जानते हैं डीटेल।Realme NARZO N61 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 7498 रुपये है। फोन पर कंपनी 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आई कंफर्ट डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन म...