नई दिल्ली, अगस्त 24 -- Fabtech Technologies Cleanrooms Ltd share: फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स लिमिटेड का आईपीओ जनवरी 2025 में Rs.85 प्रति शेयर के भाव पर खुले थे। इसने 10 जनवरी 2025 को Rs.169.57 पर लिस्ट होकर लगभग 99.5% का जबरदस्त रिटर्न दिया। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2 पर्सेंट तक चढ़कर 429.65 रुपये पर आ गए थे। यानी आईपीओ प्राइस से अब तक यह शेयर 405 पर्सेंट तक चढ़ गया है।वर्तमान शेयर प्राइस और रिटर्न बता दें कि 22 अगस्त 2025 तक कंपनी का शेयर Rs.429.65 पर ट्रेड कर रहा था। आईपीओ प्राइस (Rs.85) से वर्तमान मूल्य (Rs.429.65) तक इसने लगभग 405 % की वृद्धि की है। वहीं, लिस्टिंग प्राइस (Rs.169.57) से देखा जाए तो लाभ 153.4% का लाभ है। शेयर का 52-सप्ताह उच्च Rs.470 और न्यूनतम Rs.161.50 रहा है।कंपनी का कारोबार बता दें कि 2015 में निगमित, फैबटे...