नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- Reliance communications share: एक समय देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री में धाक जमाने वाली अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) आज संकट और विवादों से घिरी हुई है। कभी इस कंपनी के शेयर निवेशकों के लिए बड़ा आकर्षण हुआ करते थे, लेकिन आज इसकी गिनती उन स्टॉक्स में होती है जिनका मूल्य 2 रुपये से भी नीचे है। अब कंपनी के मैनेजमेंट को लेकर एक नया अपडेट आया है। आइए शेयर परफॉर्मेंस से मैनेजमेंट बदलाव तक के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।शेयर का परफॉर्मेंस आरकॉम के शेयर का ऑल-टाइम हाई Rs.844 था, जो जनवरी 2008 को दर्ज किया गया था। शेयर की वर्तमान कीमत 1.38 रुपये है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। अक्टूबर 2024 में शेयर 2.59 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।क्या हुआ है मैनेजमेंट में ...