नई दिल्ली, मई 25 -- Elon Musk की Starlink सर्विस, भारती ग्रुप के यूटेलसैट वनवेब, रिलायंस जियो के एसईएस के साथ जॉइंट वेंचर और ग्लोबलस्टार जैसे अन्य सैटेलाइट कम्युनिकेशन प्रोवाइडर्स के साथ जल्द ही भारत में अपनी सर्विस शुरू कर सकती है। हालांकि आधिकारिक प्राइसिंग डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन एक रिपोर्ट ने इस बात पर हिंट दिया है कि यूजर्स को चलते-फिरते हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट एक्सेस के लिए कितना भुगतान करना पड़ सकता है। देखें कितनी होगी प्लान और हार्डवेयर किट की कीमत...भारत में इतनी होगी प्लान की कीमत (संभावित) विश्लेषकों के पूर्वानुमानों का हवाला देते हुए, द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क की स्टारलिंक भारत में 10 डॉलर (लगभग 840 रुपये) प्रति माह से कम के प्रमोशनल रेट्स पर अनलिमिटेड डेटा प्लान पेश कर सकती ...