नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- Nbcc Share price: शेयर बाजार की रिकवरी के बीच नवरत्न पीएसयू एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को बीएसई पर यह शेयर 5 फीसदी उछलकर 83.31 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 4.63% बढ़कर 83.11 रुपये पर पहुंच गई। एनबीसीसी लिमिटेड के शेयर में यह तेजी कंपनी को मिले एक ऑर्डर की वजह से आई है।क्या है डिटेल एनबीसीसी ने 120.9 करोड़ रुपये के नए वर्क ऑर्डर हासिल किए हैं। एनबीसीसी के 120 करोड़ रुपये के ऑर्डर में तीन प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसमें आंध्र प्रदेश के गुडीवाड़ा में 46.69 करोड़ रुपये की लागत से एक बहुमंजिला न्यायालय भवन का निर्माण, भीमावरम में 72.17 करोड़ रुपये की लागत से 14 न्यायालय भवन परिसर और नई दिल्ली में 2.04 करोड़ रुपये की लागत से टीईसी बिल्डिंग का न...