नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज मामूली तेजी के साथ 65.18 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इधर, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने सुजलॉन एनर्जी ने 20% की संभावित बढ़त के साथ कंपनी के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इस मल्टीबैगर स्टॉक के लिए 78 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके अलावा, मॉर्गन स्टेनली ने सुजलॉन एनर्जी पर पॉजिटिव आउटलुक अपनाया है और इसे 'ओवरवेट' रेटिंग दी है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर 82 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।क्या है डिटेल मॉर्गन स्टेनली ने यह रेटिंग मुख्य रूप से पवन ऊर्जा प्रोडक्शन के स्थानीयकरण के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के दिशानिर्देशों के जवाब में दी गई है। ब्रोकरेज का रुख तेजी का है और घरेल...