नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- Luxury Time IPO: स्विस लग्जरी घड़ियों के डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल कारोबार में काम करने वाली लग्जरी टाइम लिमिटेड के SME IPO ने सोमवार, 8 दिसंबर को बोली के आखिरी दिन जबरदस्त धूम मचा दी। कंपनी का आईपीओ को कुल 383.7 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। इसके खिलाफ सिर्फ 14,52,800 शेयर जारी थे, जबकि निवेशकों की ओर से 42 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां आईं। यानी छोटे से इश्यू के लिए जबरदस्त मांग देखने को मिली, जिससे लिस्टिंग को लेकर निवेशकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।क्या चल रहा GMP लग्जरी टाइम लिमिटेड का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी तेज़ी से चढ़ रहा है। सोमवार जीएमपी Rs.100 प्रति शेयर चल रहा था। चूंकि, IPO का ऊपरी प्राइस बैंड Rs.82 है। यानी निवेशकों को 122% से ज्यादा के संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है। हालांकि, GM...