नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Reliance Communications Ltd: भारतीय टेलीकॉम उद्योग की अग्रणी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (Rcom) को गुरुवार को बड़ी वित्तीय चुनौती का सामना करना पड़ा। कंपनी के शेयर में आज गुरुवार को तेज गिरावट दर्ज की गई। यह शेयर आज 2.2% गिरकर Rs.1.33 पर आ गए। गिरावट का कारण कंपनी को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से प्राप्त शो-कॉज नोटिस है। दरअसल, बैंक ने प्रस्तावित किया है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस के कुछ लोन अकाउंट्स को 'फ्रॉड' के रूप में वर्गीकृत किया जाए और इसकी सूचना RBI को दी जाए। बता दें कि लंबी अवधि में यह शेयर 99 पर्सेंट तक टूट चुका है। जनवरी 2008 में इस शेयर की कीमत 800 रुपये तक पहुंच गई थी। बता दें कि कंपनी के शेयर में बीते कई दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। क्या है डिटेल बता दें कि भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र की प्रमुख कंपनी र...