नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- इटली की इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर MediaWorld ने हाल में एक चौंकाने वाली गलती की उसने Apple का 13-इंच वाला iPad Air, जिसकी बाजार में कीमत लगभग Rs.79,990 (लगभग €879) है, कुछ ग्राहकों को सिर्फ €15 (लगभग Rs.1,500) में बेच दिया। यह तकनीकी ग्लिच लॉयल्टी-प्रोग्राम होल्डर्स के लिए उपलब्ध ऑफर पेज पर हुआ था, और कई ग्राहकों ने इसे तुरंत ऑर्डर कर लिया। लेकिन लगभग 11 दिन बाद ही MediaWorld ने एक ईमेल भेजकर कहा कि यह प्राइस "स्पष्ट गलती" थी। कंपनी ने दो विकल्प दिए: या तो ग्राहक टैबलेट लौटाएं और €15 का रिफंड पाएं, या टैबलेट अपने पास रखें लेकिन डिफरेंस की पूरी राशी चुकाएं। क्या ग्राहक को उस गलती का फायदा लेना चाहिए था, या रिटेलर को ऐसा एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेना चाहिए था? यह भी पढ़ें- Flipkart Sale में Rs.6000 सस्ते मिल रहे Motorola के ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.