नई दिल्ली, जून 5 -- मारुति सुजुकी अर्टिगा ने एक बार फिर देश की नंबर-1 सात सीट वाली बेस्ट कार बनने का तमगा हासिल कर लिया है। दरअसल, मई सेल्स की रिपोर्ट में इस कार ने एक बार फिर अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। मई में अर्टिगा की 16,140 यूनिट बिकीं। जबकि मई 2024 में इसकी 13,893 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे 16% की ईयकरली ग्रोथ मिली। अर्टिगा सेगमेंट में तो लगातार नंबर-1 बन ही रही है। ओवरऑल सेगमेंट में भी ये कई छोटी और पॉपुलर कारों की डिमांड पर भारी पड़ रही है। टॉप-10 कारों की लिस्ट में एक अन्य 7-सीटर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। हालांकि, अर्टिगा और स्कॉर्पियो के बीच बड़ा अंतर देखने को मिला। स्कॉर्पियो की कुल 14,401 यूनिट बिकीं। अर्टिगा की डिमांड के सामने हर बार स्कॉर्पियो का सेगमेंट में नंब...