नई दिल्ली, अप्रैल 2 -- भारतीय का निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की 7-सीटर अर्टिगा ने एक बार सबको फिर से चौंकाकर रख दिया है। जी हां, क्योंकि इस कार ने पिछले फाइनेंशियल ईयर 2025 में टॉप-10 कारों की बिक्री में चौथा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही अपने सेगमेंट में ये कार टॉप लीडर रही। फाइनेंशियल ईयर 2025 की बात करें तो इस कार ने 1,90,974 यूनिट्स की बिक्री हासिल की है। भारतीय बाजार में इसकी सीधी टक्कर किआ कैरेंस से होती है, जो FY25 में टॉप-10 कारों की बिक्री से बाहर रही। आइए चार्ट में जानते हैं कि मारुति सुजुकी कि इस 7-सीटर कार ने कितनी बिक्री हासिल की है। यह भी पढ़ें- ऐसी विदाई! 12 महीने पहले से घटने लगी थी इस कार की बिक्री, अब खत्म हुआ सफर ऊपर दिए गए चार्ट से पता चलता है कि बीते फाइनेंशियल ईयर 2025 में इस कार ने टॉप-10 कारों क...