नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- मारुति सुजुकी अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर MPV है। नए GST 2.0 से इस कार को खरीदना सस्ता भी हुआ है। पहले इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9,11,500 रुपए थी, जो अब 31,500 की टैक्स कटौती के बाद 8,80,000 रुपए हो गई है। वैरिएंट के आधार पर इसकी कीमत में 44,000 रुपए की कटौती हुई है। ऐसे में आप भी इस कार को लोन पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो हम यहां पर इसकी EMI कैलकुलेशन से जुड़ा गणित समझा रहे हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि लोन कार की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा। डाउन पेमेंट, इंश्योरेंस और RTO जैसे खर्च आपको जेब से ही देने होंगे। मान लीजिए आप मारुति अर्टिगा के बेस वैरिएंट LXI (O) को खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8,80,000 रुपए है। ऐसे में आप 2.80 लाख का डाउन पेमेंट करके 6 लाख रुप...