नई दिल्ली, जुलाई 13 -- लावा ने कुछ दिन पहले बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Lava Storm Lite 5G को लॉन्च किया था। यह फोन 8 हजार रुपये से कम के सेगमेंट में आता है। फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 8जीबी तक की रैम (4जीबी रियल+4जीबी वर्चुअल) और डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर जैसे फीचर दे रही है। कंपनी ने लाइव हिन्दुस्तान की गैजेट्स टीम को यह फोन रिव्यू करने के लिए दिया। हमने इस डिवाइस को काफी अच्छे से यूज किया और इसके हर फीचर को चेक किया। अब हम आपके लिए इसका एक रिव्यू लेकर आए है। इस रिव्यू को पढ़ने के बाद आप आसानी से तय कर सकेंगे कि यह फोन आपके लिए कितना सही साबित हो सकता है।डिजाइन और डिस्प्ले फोन के रिटेल बॉक्स में आपको ट्रांसपेरेंट कवर के साथ 15 वॉट का चार्जर और चार्जिंग केबल मिलेगा। पहली नजर में ही आपको इस फोन का लुक काफी इंप्रेसिव लगेगा। प्ला...