नई दिल्ली, फरवरी 19 -- Vodafone Idea share: बाजार में सुस्ती के बीच टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी- वोडाफोन आइडिया के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को जीएसटी पेमेंट के खिलाफ कंपनी के कड़े खंडन के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत लगभग 4% बढ़ गई। बीएसई पर वोडाफोन आइडिया के शेयर 3.96% बढ़कर Rs.8.39 प्रति शेयर पर पहुंच गए। बीते साल नवंबर 2024 में यह शेयर 6.60 रुपये के निचले स्तर पर था। वहीं, जून 2024 में शेयर की कीमत 19.15 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का क्रमश: लो और हाई है।अभी तेजी की वजह वोडाफोन आइडिया को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) अधिनियम, 2017 के तहत 18 फरवरी को एक ऑर्डर प्राप्त हुआ है, जिसमें जुर्माना और ब्याज का भुगतान करना आवश्यक है। सीजीएसटी अधिनियम की धारा 73 के तहत जारी आदेश के मुताबिक यह...