नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- OK Play India share: बीते शुक्रवार को जब शेयर बाजार में तूफानी तेजी थी तब कुछ पेनी शेयर लाल निशान पर बंद हो गए। ऐसा ही एक शेयर- ओके प्ले इंडिया लिमिटेड का है। इस पेनी शेयर का ट्रेडिंग रेंज 8.59 रुपये से 7.31 रुपये के बीच था। यह शेयर एक फीसदी से ज्यादा टूटकर 8.13 रुपये पर बंद हुए। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई 19 रुपये और लो 6.07 रुपये है। इस बीच, शेयर के प्राइस मूवमेंट को लेकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को कंपनी ने स्पष्टीकरण जारी किया है।क्या कहा कंपनी ने? प्राइस मूवमेंट पर पूछे गए सवाल को लेकर ओके प्ले इंडिया लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज को स्पष्टीकरण दिया है। कंपनी ने अपने पत्र में बताया है कि शेयर के दाम में आए उतार-चढ़ाव के पीछे कोई भी ऐसी अंदरूनी या गोपनीय जानकारी नहीं है, जिसे सार्वजनिक करने की जरूरत हो। कंपनी...