नई दिल्ली, जून 11 -- लिन ओरिजिनल्स ने भारतीय बाजार में चार नए लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं। इस लिस्ट में कूलपॉड्स 5 प्रो TWS, हाइड्रो 7 वायरलेस हेडफ़ोन, जूकबॉक्स 3 प्रो वायरलेस स्पीकर और पावरबॉक्स 21 पावरबैंक शामिल है। कंपनी का कहना है कि इन प्रोडक्ट्स को चलते-फिरते यूज किया जा सकता है। यह स्टाइलिश लुक और डिजाइन के साथ आते हैं। कितनी है कीमत और क्या है इन प्रोडक्ट्स में खास, चलिए डिटेल में बताते हैं...CoolPods 5 Pro TWS इन ईयरबड्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि इन्हें पूरे दिन आराम के लिए यूज किया जा सके। इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। चार्जिंग के लिए इसमें और टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें बिल्ट-इन सिरी और गूगल वॉयस असिस्टें...