नई दिल्ली, मार्च 10 -- Reliance Communications Ltd share: दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आरकॉम) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज एक सप्ताह के बाद कारोबार देखी गई। रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में आज 5% का लोअर सर्किट लगा और यह शेयर 1.63 रुपये पर आ गया था। इससे पहले इसका बंद प्राइस 1.71 रुपये था और लास्ट ट्रेडिंग तारीख 3 मार्च थी। इसके बाद आज 10 मार्च को इसमें कारोबार हुआ है।शेयरों में लगातार गिरावट रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर महीनेभर में 15% तक गिर गए। छह महीने में यह शेयर 21% तक टूट गया और इस साल अब तक इसमें 17% तक टूट गया। इसके अलावा पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 13% की गिरावट देखी गई और पिछले पांच साल में यह शेयर 90% तक चढ़ा है। बता द...