नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Reliance Communications Ltd: टेलीकॉम सर्विस सेक्टर की माइक्रोकैप कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Reliance Communications Ltd) के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। आज बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर आज अपने अपर सर्किट लिमिट पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों में नई उम्मीदें जगी हैं। इससे पहले बीते मंगलवार को भी कंपनी के शेयर में 5 पर्सेंट तक की तेजी देखी गई थी। आज के कारोबार में Rs.1.24 रहा, जो Rs.0.05 या 4.2% की बढ़त को दर्शाता है। यह प्रदर्शन कंपनी के सेक्टर औसत से 2.57% बेहतर रहा, जो लंबे समय बाद सकारात्मक ट्रेंड की ओर इशारा करता है। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर ने तगड़ा झटका दिया है। बता दें कि 11 जनवरी 2008 को इस शेयर की कीमत 792 रुपये थी।12 दिनों की गिरावट के बाद रुझान में सुधार रिलायं...