नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Anil Ambani Company: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस पर एक और नया संकट आ गया है। दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ने प्रमोटर निदेशक अनिल डी. अंबानी सहित रिलायंस कम्युनिकेशंस को 'धोखाधड़ी' के रूप में वर्गीकृत किया है और सीबीआई में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में है। सोमवार को संसद को सूचित किया गया। इधर, कंपनी के शेयरों में आज करीबन सप्ताहभर बाद दोबारा ट्रेडिंग हुई और इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया। यह शेयर 1.39 रुपये पर आ गया था। बता दें कि दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी के शेयर लंबी अवधि में निवेशकों का तगड़ा नुकसान कराया है। 11 जनवरी 2008 में यह शेयर 792 रुपये के भाव पर था।क्या है डिटेल वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि इन संस्थाओं को 13 जून, 2025 को धोखाधड़ी के रूप में...