नई दिल्ली, जुलाई 10 -- अनिल अंबानी की कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर ने निवेशकों को अर्श से फर्श पर ला दिया है। ऐसा ही एक शेयर- रिलायंस कम्युनिकेशंस का है। टेलीकॉम सेक्टर की इस कंपनी के शेयर की कीमत एक वक्त 785 रुपये के स्तर पर थी, जो अब 2 रुपये से भी नीचे है। यही नहीं, लंबे समय से रिलायंस कम्युनिकेशंस की ट्रेडिंग भी ठप है। बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशंस दिवाला कार्यवाही से गुजर रही है। आज हम इस कंपनी की चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एक राहत मिली है।क्या है मामला दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने मुंबई उच्च न्यायालय से कहा है कि उसने उद्योगपति अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के लोन अकाउंट को 'धोखाधड़ी' वाला खाता घोषित करने का अपना आदेश वापस ले लिया है। बैंक के यह जानकारी देने के बाद न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे ...