नई दिल्ली, फरवरी 29 -- PM-Surya Ghar: Muft Bijli Yojana: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए बजट को मंजूरी दे दी गई है। इसके जरिए 1 करोड़ घर के छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है। इससे ना सिर्फ लाभार्थी को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी बल्कि सालाना 18 हजार रुपये तक की बचत भी होगी। इस योजना में सरकार अलग-अलग कैटेगरी के तहत 78,000 रुपये तक की सब्सिडी देगी। अब सवाल है कि इस योजना से आप खुद को कैसे रजिस्टर्ड कर सकते हैं। आइए स्टेप बाई स्टेप समझ लेते हैं।  - आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर विजिट करना होगा। यहां आपको अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर का चयन करना है।

-इसके बाद आपको एक ही पेज पर अपने राज्य, बिजली वितरण कंपनी, बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल का चयन करन...